कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारम्भ

Support us By Sharing

शिवाड़ 21 अगस्त। घुश्मेश्वर महादेव मन्दिर शिवाड़ में संगीत मय भागवत कथा का शुभारंभ महिलाओं द्वारा निकाली गई कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ। सनातन धर्म यात्रा गौतम आश्रम से प्रारंभ होकर घुश्मेश्वर मंदिर पहुंची।
घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर 11 बजे गौतम आश्रम पर यजमानों द्वारा भागवत व कलशो का पूजन किया गया उपस्थित 25 महिलाओं ने गंगा कलशो को अपने सिर पर सुशोभित कर कस्बे के विभिन्न मार्गाे से होकर डीजे व बैंड बाजो के मधुर व भोले बाबा के भजनों के साथ कल शोभा यात्रा निकाली। कलश शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न मार्गों पर घुश्मेश्वर नगरी के पुरुषों व महिलओं ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। भक्त जन गंगा मैया व भोले बाबा के जयकारों के साथ नाचते गाते घुश्मेश्वर मंदिर पहुंची। जहां कालरा भवन में पंडित बाल विजय शास्त्री ने 2 बजे भागवत कथा का शुभारंभ किया।
पंडित बालविजय शास्त्री ने बताया कि भक्ति ज्ञान वैराग्य के बगैर परमात्मा का गोकर्ण दूंधकारी की कथा सुनाते हुए कहा कि कथा सभी जीवों का उद्धार करती है। इस दौरान बीच बीच में भजनों की मधुर प्रस्तुतियां दी। कस्बे के लोगो सहित सभी धर्म प्रेमियों ने कथा सुनने के लिए बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश शर्मा, लोकेंद्र सिंह, बेनी माधव शर्मा, गंगाधर कुशवाहा, जगदीश प्रसाद सोनी, ऊकार मल चौधरी, पुरुषोत्तम बोहरा, विकास कुमार गुर्जर, दुर्गा शंकर पारीक, पुरुषोत्तम शर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।


Support us By Sharing