डीग 10 मार्च|शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर पर साकेतवासी बाबा राम मनोहर दास जी महाराज के द्वारा प्रारंभ की गई एवं उन्हीं के शिष्य बाबा शिवराम दास के सानिध्य में आयोजित हो रही श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के व्यासपीठ पर विराजमान भागवताचार्य पूज्य पंडित मुरारी लाल पाराशर ने कहा कि दूसरे की पीड़ा को समझने वाला और मुसीबत में दूसरों की सहायता करने के समान कोई पुण्य नहीं है। अतः जीव को धन, प्रतिष्ठा के साथ सामाजिक कार्यों में सेवा दान करना चाहिए। इस अवसर पर वैश्य . सेवा संस्थान ने 151 कलश शोभा यात्रा में महिलाओ को स्टील कलश प्रदान किये इस उपरांत सभी ने हवन किया हवन पन्डित विवेक पाराशर पडित गणेश पाराशर ने सम्पन्न कराया और सभी भक्तो को भंडारे में प्रसादी ग्रहण का आवहन किया एवं पान्होरी वाले महाराज जी एवं पंडितमुरारी लाल पाराशर जी से आशीर्वाद ले लेकर प्रस्थान किया इस अवसर पर वैश्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश आराधना वाले महामंत्री अनिल बंसल बंटी सुभाष अग्रवाल पेट्रोल पंप वाले कोषाध्यक्ष विशाल गोयल मामा गुटका वाले विवेक बंसल अमित बजाज राजू ब्रज किंग डोरी लाल बंसल अनिल जैन रिद्धि सिद्धि वाले पार्षद जगदीश यादव समाजसेवी गगन फौजदार रमेश अरोड़ा सुंदर सरपंचभारत भूषण पाराशर शिव लहरी मुद्गल आदि लोग उपस्थित थे