सूरौठ। कस्बे की शिव कॉलोनी स्थित नेवला वाले बाबा की बगीची में चल रही भागवत कथा का सोमवार को भंडारे के साथ समापन किया गया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी जीमी। इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों ने भागवत आचार्य घनानंद शास्त्री का भव्य सम्मान किया। कथा के समापन पर बगीची में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। भंडारा सुबह 11 बजे शुरू हुआ तथा देर शाम तक चला। इस मौके पर भागवत आचार्य घनानंद महाराज ने कहा कि भागवत भगवान का रूप है ।भागवत सुनने से पुण्य तो मिलता है ही साथ ही पापों से मुक्ति भी मिलती है।