मानव जीवन में भागवत कथा का बड़ा ही महत्व है – शिवरतन अग्रवाल
गंगापुर सिटी। कुशालगढ़ के बाबा श्याम के मन्दिर पर आयोजित श्री मदभागवत कथा में सभापति शिवरतन अग्रवाल शामिल हुए। इस अवसर पर सभापति ने व्यास पीठ पर विराजमान कथावाचक श्री केदार लाल शास्त्री से आर्शीवाद प्राप्त किया। कथावाचक ने श्री कृष्ण भगवान के जन्म से लेकर पुरा जीवन वृतांत सुनाया। इस अवसर पर सभापति ने बताया कि प्रत्येक मनुष्य को भागवत की संपूर्ण कथा का श्रवण करना चाहिए।
आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास पूजा पाठ के लिए समय का अभाव हो गया है, जो कि सही नहीं है। मानव जीवन में भागवत कथा का बड़ा ही महत्व है। कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन का शुद्धिकरण होता है। प्रत्येक मनुष्य को भागवत की संपूर्ण कथा का श्रवण करना चाहिए। भागवत से भक्ति एवं भक्ति से शक्ति की प्राप्ति होती है तथा जन्म जन्मांतर के सारे विकार नष्ट होते हैं। शुद्धिकरण होता है। प्रतिदिन हमें अपनी व्यस्त दिनचर्या से प्रभु भक्ति के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए। भागवत कथा सुनने से जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं। इस अवसर पर देवेश पितलिया सहित समस्त श्रद्धालु उपस्थित रहे।