डीग| कल्लाजी गोगाजी मंदिर रेवारी मोहल्ला डीग में श्रीमद् भागवत कथा का आज तीसरा दिन रहा तीसरे दिन पंडित धर्मपाल जी साड़िल्य ने श्रीमद् भागवत कथा के महत्व को बताते हुए आजामिन उपाध्याय व ध्रुव कथा, मैत्री विदुर संवाद का ज्ञान देते हुए बताया कि भागवत पुराण के सुनने मात्र से ही जीवन में सुख में शांति का वास अपने आप ही आ जाता है और व्यक्ति का मन ईश्वर की भक्ति में स्वयं ही लग जाता है भगवान के प्रति छोटे बच्चे व व्यक्ति में ईश्वर केप्रति आस्था बढ़ती है व्यक्ति / मनुष्य में दया का भाव बढ़ता है जिससे मोक्ष का रास्ता स्वयं ही खुल जाता है सनातन धर्म का प्रचार होता है कल्लाजी मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में आज स्त्री पुरुषों ने भाग लिया तथा कल्ला जी महाराज की जयकारों के साथ-साथ सभी ने आनंद की अनुभूति लेते हुए इस मौके पर परीक्षित बने इंद्ररसिंह , पप्पू भगत सालासर वाले, बालो भगत रेवारी, सुरेश भगत रेवारी, जसवंत रेवारी अध्यक्ष रेवाड़ी समाज डीग, सिम्भू रैवारी, अर्जुन रेवारी, गिर्राज रेवारी विजेंद्र रेवारी व लोकेंद्र जी फौजदार, ठाकुरिया फौजदार , जीतेंद्रसिंह (भूरी) फौजदार व रेवाड़ी समाज व जाट समाज व जाट समाज अन्य समाज के लोगों को श्रीमद् भागवत पुराण सुनने का अवसर मिला।