भरतपुर|राजेन्द्र नगर स्थित प्राचीन हनुमान जी मंदिर पर भागवत कथा के दूसरे दिन में अमर कथा,परीक्षत जन्म व ध्रुव चरित्र का सुरुचिपूर्ण संगीतमय कथाओं का वर्णन किया। भागवत कथा में महिलाए भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगी।
कथावाचक व्यास मुकेश चन्द शास्त्री का ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ समाज सेवी कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने माला पटका व विहारी जी का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। कथावाचक आचार्य ने सभी को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर पूर्व उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग व कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान मंदिर ट्रस्ट नेमीचंद शर्मा,समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर,रांगेय राघव कालेज निदेशक व भामाशाह शिशुपाल लवानियां,लाल चंद शर्मा एलआईसी,तिलक नगर ब्राह्मण समाज वरिष्ठ सदस्य पंडित वनबारी लाल, अतिरिक्त निदेशक डाॅइट कमल किशोर शर्मा,सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी ईश्वरी प्रसाद शर्मा,रोडवेज संभाग अध्यक्ष दिनेश चंद जघीना,समता आन्दाेलन के अशोक शर्मा,अन्नपूर्णा रसोई संचालक विष्णुदत्त शर्मा,आनंद विहारी भारद्वाज,बृजकिशोर अध्यापक,राजेन्द्र पंच अध्यापक आदि अनेक गणमान्य महिलाए पुरुष उपस्थित हुए।
अंत में कार्यकारी अध्यक्ष नेमीचंद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।