सवाई माधोपुर| श्रीमद् भागवत कथा अमृत वर्षा महोत्सव का आयोजन वैदिक मंत्र के साथ आचार्य बनवारी लाल शर्मा हेमराज दीक्षित ने प्रातकाल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ श्रीमद् भागवत कथा 23 से 29 तारीख तक शिव कॉलोनी खादी बाग के पास भक्त लक्ष्मी नारायण बृजमोहन शर्मा सेक्रेटरी राठौर वाले के निज आवास पर प्रारंभ होगी संगीत में कथा का समय दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक कथावाचक राष्ट्रीय प्रवक्ता साध्वी सुश्री प्रिया किशोरी जी के मुखारविंद से भागवत कथा वाचन किया जाएगा जिसमें सभी भक्तजन भागवत कथा का रसास्वादन करेंगे|

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।