रामद्वारा में श्रीमद् भागवत सप्ताह 5 से, कई स्थानों से भागवत प्रेमी पहुंचेंगे शाहपुरा


शाहपुरा|रामस्नेही संप्रदाय की मुख्य पीठ रामनिवास धाम रामद्वारा, शाहपुरा में पीठाधीश्वर आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज के चातुर्मास के दौरान 5 सितंबर से 13 सितंबर तक श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन होगा। इस धार्मिक आयोजन में शाहपुरा के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों और अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में भागवत प्रेमी पहुंचने की उम्मीद है।
श्री भागवत सप्ताह का आयोजन रामद्वारा के श्री राम कोठी परिसर में विशेष रूप से तैयार किए गए कथा पंडाल में किया जाएगा। आयोजन समिति के चार्तुमास आयोजक बालूराम सोमानी कपासन ने बताया कि कथा प्रतिदिन सुबह 9 से 12 बजे तक और दोपहर में 3 से 5 बजे तक होगी। कथा वाचक संत डॉ रामस्वरूप शास्त्री सोजत व्यास पीठ से श्रीमद् भागवत का वाचन करेंगे।
कथावाचक डॉक्टर रामस्वरूप शास्त्री ने बताया कि कलयुग में जीवात्मा का कल्याण केवल श्रीमद् भागवत के श्रवण से ही संभव है। उन्होंने कहा, जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। यह न केवल आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है बल्कि जीवन की अनेक समस्याओं का समाधान भी प्रस्तुत करती है।
श्री मद भागवत सप्ताह के इस आयोजन में आचार्यश्री रामदयाल जी महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा, जिससे कथा का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस दौरान भागवत कथा के अलावा भजन-कीर्तन, आरती और अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न होंगे। भक्तों को कथा श्रवण के साथ ही आचार्य श्री के आशीर्वचन सुनने का भी अवसर मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि शाहपुरा रामद्वारा में पीठाधीश्वर आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज के चातुर्मास के दौरान अनेक धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला चल रही है। भागवत सप्ताह भी इसी श्रृंखला का एक हिस्सा है। रामस्नेही संप्रदाय के भक्तों के लिए यह आयोजन विशेष महत्व रखता है।
आयोजन समिति ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे समय पर आकर इस पावन अवसर का लाभ उठाएं। समिति ने कहा कि यह आयोजन न केवल शाहपुरा के लिए बल्कि समस्त रामस्नेही संप्रदाय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। आचार्य श्री के सानिध्य में आयोजित इस श्रीमद् भागवत सप्ताह का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक धार्मिक और आध्यात्मिक संदेश पहुंचाना है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now