Deeg : अऊ गांव मे भागवत सप्ताह गोपाल जी के बडेमन्दिर मे आयोजित

Support us By Sharing

अऊ गांव मे भागवत सप्ताह गोपाल जी के बडेमन्दिर मे आयोजित

डीग के गाँव अऊ में स्थित प्राचीन एवं श्री गोपाल के बड़े मन्दिर पर समस्त ग्रामवासियों की ओर से श्रीमद्भागवत सप्ताह का शुभारंभ हुआ । इस दौरान गाँव में बैंड बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें महिलाएं शुभ मंगलकलश लेकर चल रहीं थीं वहीं प्रभात फेरी में वृंदावन वासी भगवताचार्य श्री गिरिधर गोपाल शरण महाराज , बच्चे , बुजुर्ग और युवाओं सहित ग्रामीण मौजूद रहे । श्रीमद्भागवत भागवत सप्ताह के प्रथम दिवस की कथा में कथा वाचक श्री गिरधर गोपाल शरण जी महाराज ने श्रीमद्भागवत सप्ताह का महत्व बतलाया । इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवत कथा श्रवण करने से मनुष्यों के कई – कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं । भगवताचार्य ने बताया कि श्रीमद्भागवत सप्ताह सहित वेद , पुराण और शास्त्रों की कथाओं के श्रवण करने से आत्मशुद्धि होती है वहीं उन्होंने कहा कि कथा सुनने के लिए मन में भक्ति एवं श्रद्धाभाव का होना अत्यावश्यक है । उन्होंने बताया कि आज की युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति को छोड़कर पाश्चाताप संस्कृति की ओर तेजी से अग्रसर हो रही है जो हर समाज के लिए चिंता का विषय है । भगवताचार्य ने समाज को सावचेत करते हुए कहा कि माँ बापों को चाहिए कि वह अपनी संतान को संस्कार प्रदान करें उन्हें शिक्षा दें और हर गतिविधि पर ध्यान दें जिससे बच्चे अच्छे मार्ग पर अग्रसर हो सकें । भागवत सप्ताह 14 जून को संपन्न होगी वहीं 15 जून को हवन व भंडारा प्रसाद होगा ।

अमरदीप सेन 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *