विशाल भगवती जागरण 11 व 12 जनवरी पौष बड़ा का आयोजन
गंगापुर सिटी| मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति के तत्वाधान में 11 जनवरी शनिवार रात्रि 8:00 बजे से चेयरमैन की धर्मशाला इंदरगढ़ में विशाल भगवती जागरण आयोजित होगा 12 जनवरी प्रातः 7:00 बजे माता रानी के दर्शन कर भोग लगाकर विशाल पौष बड़ा का आयोजन वन विभाग गेस्ट हाउस पर रखा गया है समिति महामंत्री वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि 11 जनवरी शनिवार शाम 4:00 बजे कर्मचारी कॉलोनी स्थित गौरव मैरिज होम के सामने से सैकड़ो भक्त 23 वीं मासिक यात्रा में बस द्वारा इंदरगढ़ माता के दरबार के लिए रवाना होंगे कार्यक्रम में शामिल होने वाले भक्त इंदरगढ़ माता के दरबार में बस द्वारा पंजीयन भक्त देवी चरण गर्ग सुनील गर्ग उदेई मोड़ के यहां करा कर अपनी सीट आरक्षित करा सकते हैं