श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री गोकुलचंद्रमाजी मन्दिर में हुई भजन संध्या


श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री गोकुलचंद्रमाजी मन्दिर में हुई भजन संध्या

कामां। अयोध्या में श्री रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पुष्टिमार्गीय पंचम पीठ मन्दिर श्री गोकुलचंद्रमाजी में पुष्टिमार्गीय पंचम पीठाधीश्वर जगद्गुरु गोस्वामी वल्लभाचार्यजी महाराज के सान्निध्य में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इस भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक विजय कृष्ण शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी। ठुमक चलत रामचन्द्र बाजत पैजनिया भजन के द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया। इस भजन संध्या में आर्गन पर सुरेश एडवोकेट तबला पर योगेश शर्मा,ढोलक पर धीरज व पैड पर सूरज मास्टर ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। भजन संध्या का संचालन डॉ भगवान मकरन्द ने किया। वहीं दूसरी ओर कामां के गांव बादीपुर स्थित गोपाल गौशाला पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गौशाला के व्यवस्थापक यादराम चैधरी ने बताया कि इस अवसर ओमप्रकार प्रधान सहित अन्य कलाकारों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया।


यह भी पढ़ें :  वन विभाग ने पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली जब्त की
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now