Advertisement

शिव मंदिर में हुआ भजन संध्या का आयोजन

शिव मंदिर में हुआ भजन संध्या का आयोजन

सवाई माधोपुर 27 दिसम्बर। बजरिया स्थित शिव मंदिर में गुरुवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन हुआ।
भजन संध्या में धर्मेंद्र जैन द्वारा गणपति वंदना से भजन संध्या का आगाज हुआ। मांगने की आदत जाती नहीं बढ़कर भजन सुनाए द्वारा स्वामी भजन सुनाए जिस पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। रानू सेन द्वारा बास की बसुरियापे घणो इतरावे, सुरेंद्र शर्मा ने यह दिल तेरा दीवाना बता क्या करें, जगमोहन अग्रवाल ने भगवान कृष्ण के भाव के भजन सुनाए। इस मौके पर काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!