भजन मंडली का हुआ आयोजन


भजन मंडली का हुआ आयोजन

कुशलगढ। बांसवाड़ा।अरुण जोशी। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद कुशलगढ़ के जिला सह श्रद्धा जागरण प्रमुख कृष्ण गिरी महाराज (कोदरभगत) टिमेडा बडा, एवं मानहिगगिरी महाराज पाली में आज रात्रिकालीन भजन मंडली का कार्यक्रम रखा गया! जिसमें संत, मेट, भगत, कोतवालो का ताता लगा रहा! रात्रि भर चले भजन मंडली कार्यक्रम में कई क्षेत्रों से धर्म प्रेमी बंधुओं ने पधारकर धर्म का लाभ लिया! भजन मंडली में प्रमुख रूप से नरसिंहगिरी महाराज महर्षि वाल्मीकि राम धाम कुशलगढ़,विजय सिंह देवदा वनवासी कल्याण परिषद जिला अध्यक्ष,कैलाशगिरी महाराज,कालूसिंह देवदा,बहादुरसिंह डामोर,देवास मध्य प्रदेश गांधीपति महाराज,पुर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर,प्रधान कानहिग रावत,छगनलाल खड़िया,रमणलाल राणा,महेश मईडा, बहादुरसिंह भाभोर,खातुभाई पलासिया,रामसिंह मईडा,हरीशभगत, भुरजी भगत एवं माताएं बहने उपस्थित रहे! कार्यक्रम में सभी भक्तों का फूलो एवं दुपट्टे ओड़ाकर स्वागत किया गया! यह जानकारी वेलजी देवदा ने दी!


यह भी पढ़ें :  Wazirpur : वजीरपुर में हर घर नल योजना की स्वीकृति पर विधायक रामकेश मीना का किया स्वागत सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now