रामोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भजन कीर्तन का किया गया आयोजन


रामोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भजन कीर्तन का किया गया आयोजन

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। रामोत्सव कार्यक्रम(14 से 22 जनवरी) के अंतर्गत आध्यत्मिक स्थलों व मंदिरों में भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर समस्त श्रीराम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों में रामकथा, रामायण पाठ भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन के क्रम में 15 जनवरी, 2024 को प्राचीन काली जी का मन्दिर, निषादराज पार्क के पास करेलाबाग में दीप प्रज्जवलन, दीपदान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण, रामचरितमानस का पाठ, सुन्दरकाण्ड, भजन, कीर्तन कार्यक्रम कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक क्षेत्रीय अभिलेखागार,(संस्कृति विभाग) प्रयागराज के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now