कुशलगढ़|डूंगरपुर में ग्राम देवल में हनुमान मंदिर चौक पर विभिन्न पूजा अर्चना व शोभायात्रा व महाप्रसाद के साथ श्री रामदेव भक्ति लहर द्वारा भव्य भजन संध्या समारोह हुआ जिसमें भजन गायक लक्ष्मीकांत जेठवा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी पूर्व में समस्त ग्राम वासियों द्वारा सामूहिक आरती का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा। भजनों की श्रृंखला में गणेश वंदना मे तने सिमरु गजानंद देवा, बजरंग बाला हो अंजनी के लाल हो, दुनिया चले ना श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना, छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, हेलो मारो सुन जो रुणिचा रा राजा, छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल छोटो सो मेरो मदन गोपाल, दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में, तथा गरबा गायन की प्रस्तुति पर महिलाओं ने भक्ति व श्रद्धा के साथ नृत्य करते हुए झूमे। तबले पर ओमप्रकाश जेठवा, सिंथौसाइजर पर जीतू, ढोलक पर पवन कुमार, व विनायक लोहार, ऑक्टोपैड पर गजेंद्र, मेवाड़ के वादक गण तथा कोरस पर अनिल खोईवाल व रविकांत जेठवा, झंकार पर पिनांक जेठवा, व पीयूष जोशी ने संगत दी।देर रात्रि तक हनुमान सेवा युवा मंडल देवल के भक्त गणो ने झूमते हुए भजनों का आनंद लिया ।