सवाई माधोपुर 4 फरवरी। भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव अवसर पर ग्राम बमोरी मे भजन संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर रहे।
इस अवसर पर गुर्जर ने कहा कि भगवान देवनारायण के बताए हुए पदचिह्नांे पर सबको चलना चाहिए। जिससे सबका कल्याण हो एवं अमन चौन शांति भाईचारा बना रहे। समाज के युवाओं को शिक्षित होकर अच्छे पदों पर बैठ करके जनमानस की सेवा करनी चाहिए। अच्छे संस्कार पैदा करना चाहिए। सबको साथ लेकर के हर धर्म का मान सम्मान करना चाहिए। समाज को प्रगति के पद पर संगठित होकर के आगे चलना चाहिए।
भजन संध्या को संचालन गौरी शंकर फागण एवं भजन संध्या कमेटी के अध्यक्ष कमलेश फागण ने सबका स्वागत किया। गायन पार्टियों में रहीथा निमली बंजारी मोड की ढाणी कई गांव की गायन पार्टी ने अपने अच्छे भजन प्रस्तुत किए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।