सागवाड़ा के परमार वाडा बिड़ला मंदिर में रामनवमी पर भजन संध्या का आयोजन


कुशलगढ़|सागवाड़ा नगर के परमार वाडा स्थित बिड़ला मंदिर में रामनवमी के पावन पवित्र पर्व पर वाल्मीकि ऋषि सेवा समिति के तत्वावधान में मानस मंडल सेवा संस्थान सागवाड़ा द्वारा संयुक्त भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी महेश सेवक व उनके परिवार द्वारा राम लक्ष्मण जानकी दरबार का मनोहारिक श्रृंगार किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में रामदरबार का पूजन वाल्मीक ऋषि समिति के सदस्यों द्वारा करने के पश्चात सरस्वती वंदना प्रीतम पंचाल द्वारा की गई। मंडल के सचिव जितेन्द्र भट्ट ने सभी उपस्थित भक्तों का शब्द सुमन द्वारा स्वागत किया। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया ने जो दुःख में और संकट में साथ ना छोड़े……राम नाम के साबुन से मन का मेल छुड़ाएगा…….. ललित पंचाल ने वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे……..मंडल अध्यक्ष किशोर भावसार ने अमृत हे हरिनाम जगत में इसे छोड़ विष पीना क्या…… जुगलकिशोर सोनी ने मारो बेड़ो लगा दीजो पार ओ बजरंग बालाजी…..चेतन गोगरोत ने हे रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आयेगा……सुरेश चंद्र भट्ट ने मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे राम आयेंगे…. प्रीतम पंचाल ने कहत सुनत आवे अंखियों में पानी राम कहानी…… वाल्मीक ऋषि समिति से वाला भाई कटारा ने कभी राम बन कर कभी श्याम बनकर चले आना……कारिया कटारा राम मेरे घर आना चित्रकूट के घाट घाट शबरी जोवे वाट…..सहित अनील मकवाना,धनपाल मईड़ा ने भी कई भजन प्रस्तुत किए। वाल्मीक ऋषि सेवा समिति के संपूर्ण कार्यकारिणी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष लालशंकर कटारा, भगवती अहारी, कांतिलाल, शंकर, गोपाल, प्रकाश खराड़ी, सूरज डामोर ने मानस मंडल के सभी सदस्यों को व अतिथियों सहित उपस्थित भक्तों का माल्यार्पण पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। मानस मंडल की ओर से नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ललित पंचाल,दिनेश शर्मा अध्यक्ष भागवत सतसंग समिति,रवींद्र सुथार अध्यक्ष सुथार समाज, अध्यक्ष लालशंकर कटारा एवं वाल्मीक ऋषि सेवा समिति के सभी सदस्यों, ओमप्रकाश सोमपुरा प्रतिनिधि सोमपुरा समाज, अशोक भावसार प्रतिनिधि भावसार समाज,दामोदर गोगरोत प्रतिनिधि ब्राह्मण समाज गामोठवाड़ा,सुनील त्यागी निदेशक सीपीएस स्कूल,राकेश सोवारा व त्र्यंबकेश्वर महादेव भक्त मंडल,शिव भक्त मंडल के सदस्यों एवं अन्य पंचों का,अमरीश त्यागी राजस्थान पत्रिका,सुशील पंचाल अर्जेंट टाइम,हेमराज जोशी प्रातःकाल को उपरना पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने मानस मंडल की सराहना करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से धार्मिक आयोजन के साथ समाज सेवा के कार्य कर रहा है जिसके कारण क्षेत्र में लोगो का आध्यात्मिकता से जुड़ रहे है।विभिन्न वाद्ययंत्रों पर भावेश खींची,हेमंत भट्ट,नरेश भट्ट,धार्मिक पंचाल, कर्मवीरसिंह राठौड़,सचिन रावल,उमेश कलाल,राजेंद्र पंचाल ने संगत दी। अंत में उपस्थित भक्तों द्वारा आरती उतारने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।संचालन जितेन्द्र सुथार द्वारा किया गया। इस अवसर पर गोपाल भावसार, मनीष सोमपुरा, मुकेश सोमपुरा , गटा कटारा,रमेश डेंडोर,राजेंद्र रोत,अजय कटारा,कौशिक भावसार, नागेंद्र भाटिया, सुमित भावसार, सुधीर जोशी,कुंदन व्यास सहित कई समाजों के पंच व मातृशक्ति मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now