कस्बे में निकाली गई खाटू श्याम निशान यात्रा, बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी हुए शामिल
कुशलगढ़| श्याम मित्र मंडल की तरफ से आज विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है।जिसे लेकर कस्बे में खाटू श्याम निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी शामिल हुए। यात्रा पूरे कस्बे के भ्रमण करने के बाद काला गोरा भैरव मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। जहां आज शाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में देश के सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा श्याम भजन की प्रस्तुति दी जाएगी।दरअसल आज कुशलगढ़ कस्बे के शहीद भगतसिंह बस स्टैंड में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है। भजन संध्या के पहले कुशलगढ़ कस्बे में बाबा खाटू श्याम निशान यात्रा निकाली गई। कस्बे के काला गोरा भैरव मंदिर से निकली निशान यात्रा में सैकड़ों श्याम मित्र शामिल हुए।भजन संध्या में अखंड ज्योति,अलौकिक श्रृंगार,फूलों की होली,श्री श्याम रसोई और छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा। देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा बबलू राजस्थानी जीतू धौरा रतलाम एमपी माया चौहान मंदसौर एमपी निकिता सिंधारे मनावर एमपी समेत अन्य गायक भजनों की प्रस्तुति करेंगे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी शामिल होंगे।