भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार व दलाली को बोलबाल-भजनलाल जाटव

Support us By Sharing

बिजली,पानी व रोजगार को तरस रही जनता

झालाटाला में सांसद जाटव ने लगाया जनता दरबार

हलैना|करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने वैर उपखण्ड के गांव झालाटाला स्थित निज निवास पर जनता दरबार लगाया और आमजन सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थको की समस्याए सुनी। जिस में बिजली,पेयजल,सडक,रोगजार,मंहगाई,भ्रष्टाचार आदि के मुद्दे छाए रहे। सांसद जाटव ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकार से देष और राज्य की जनता बेहद परेषान है। चारों ओर भ्रष्टाचार,मंहगाई, बेरोजगारी,अपराध आदि को बोलबाल है। राजस्थान में भाजपा की सरकार भ्रष्ट व्यक्ति और दलालों के मार्फत चल रही है। राज्य में जो भाजपा की सरकार है,उसमें भाजपा के मंत्री,विधायक और सांसद दुःखी नजर आ रहे है। एक-दूसरे की ओर देख कर चुप्पी लगाए विराजमान है। कुछ मंत्री व विधायक अवश्य बोलते नजर आते है। राज्य की जनता सबका नजारा देख रही है। जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में भाजपा के कई उम्मीदवारों को हरा कर कांग्रेस के उम्मीदवारों को विजय बनाया,उसी प्रकार राजस्थान में होने वाले विधानसभा के उप चुनावों में भाजपा को सबक सिखाऐगी और सभी सीटो पर कांग्रेस विजयी होगी। उन्होने कहा कि राजस्थान की पिछली कांग्रेस सरकार एवं तत्कालीन मुख्समंत्री अशोक गहलोत तथा मेरे कार्यकाल में जो विकास कार्य हुए,उनसे राज्य और मेरे निर्वाचन क्षेत्र की जनता प्रसन्न नजर आ रही है और वर्तमान भाजपा सरकार के गुजरे मात्र 6-7 माह के कार्यकाल से बेहद दुःखी हो गई। उन्होने कहा कि स्कूल व कॉलेजों में अध्यापक-अध्यापिका और पढाने वाले नही है। अस्पतालों में डाक्टर व कम्पाउन्डर नही है। विद्यार्थी पढाई को लेकर चिन्तित है और रोगी स्वयं के उपचार को लेकर चिन्तित है। उन्होने कहा कि क्षेत्रिय भाजपा के जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधी पक्षपात तरीके से कार्य कर रहे है। अनेक ने सरकारी कार्यालयों में दलाली प्रारम्भ कर दी। जनता के कार्य नही हो रहे। जनता दुःखी है। जनता अपनी समस्या के समाधान को किसके पास जाए। कोई सुनने वाला नही। उन्होने कहा कि गांव मुखैना में पिछले 20 दिन से डीपू जला पडा था,जविविनि के द्वारा दूसरा डीपू स्वीकृत कर दिया,लेकिन कुछ दलालों ने उक्त डीपू को नही लगने दिया। गांव मुखेना के अनेक लोग मेरे निज निवास आए,जिन्होने मुझे बिजली व पानी की समस्या सहित दलालों की कार्य गुजारी से अवगत कराया गया। जिसमें महिलाए भी थी। महिला व पुरूषों ने बताया कि बिजली विभाग में दलाल सक्रिय है,जो गांव की जाटव बस्ती में डीपू को नही लगने दे रहे। दलित परिवार कई दिन से बिजली व पानी की समस्या से दुःखी है। जिस पर मेरे द्वारा जविविनि के आलाधिकारी व प्रषासन को अवगत कराया गया। जिसके बाद जविविनि सक्रिय हुआ और डीपू लगाया गया। जनसुनवाई में गांव मुखेना निवासी सीमादेवी,सियावती,ममतादेवी,वीरवती,माया जाटव,चन्दादेवी,मंगलीदेवी,गीतादेवी,भारत, कुलदीप,संदीप कुमार आदि ने गांव मुखेना की बिजली की समस्या से अवगत कराया और समस्या का समाधान होने पर कांग्रेस के सांसद भजनलाल जाटव के सहयोग की सराहना की।


Support us By Sharing