बारा। जनपद के यमुनानगर विकास खंड जसरा के बीडीओ का सोशल मीडिया पर एक आडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बीडीओ द्वारा कमीशन की बात कहीं जा रही है। वायरल आडियो को लेकर सभी सम्मानित दैनिक समाचार पत्रों में लगातार खबरें भी प्रकाशित की गई लेकिन अभी तक जिले के अधिकारी इस मामले को संज्ञान में नहीं लिये। बीते रविवार को विकास खंड जसरा के बीडीओ अनीस अहमद का आडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें बीडीओ द्वारा एसएमडब्लूएम का 19 परसेंट कमीशन की बात कहीं जा रही है। जिसकी पुष्टि दैनिक समाचार पत्र विद्रोही सामना नहीं करता। लेकिन वायरल आडियो को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बीडीओ का आडियो वायरल होने के बाद प्रधान संघ जसरा द्वारा ब्लाक में बीडीओ को बचाने के लिये आडियो को डमी व झूठा बताकर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। वहीं सीडीओ प्रयागराज से दूरभाष के माध्यम से वार्तालाप करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं उठा। वायरल आडियो को लेकर जिलाधिकारी प्रयागराज ने बताया की मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।वायरल आडियो की जाँच करा कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। वहीं भारतीय किसान यूनियन भानू का कहना है की सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिये पर्याप्त पैसा भेजती है। लेकिन ब्लाक में बैठे अधिकारी कमीशन का बंदर बांट कर के अपनी जेब भरते है और ग्रामीण क्षेत्र में कोई काम ठीक से नहीं हो पाता जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। जिले के आलाधिकारीयों से खंड विकास अधिकारी जसरा के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।आज कई दिनों से वायरल हो रहे ऑडियो को उच्च अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर कोई भी विधिक कार्यवाही नहीं की है आखिर ऐसा क्यों? लोगों के जेहन में कौंध रहा अहम और बड़ा सवाल। इसी के मद्देनजर भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष किसान क्रांति दल दीपक तिवारी ने कार्यकर्ताओं संग एसडीएम बारा को ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि वायरल ऑडियो की जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर खण्ड विकास अधिकारी जसरा व लिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाए। जबकि वायरल ऑडियो में साफ-साफ सुना जा सकता है की विकास के लिए आए हुए पैसे को आपस में बांटने व किसका कितना हिस्सा है यह वार्ता करते हुए सुना जा सकता है। सम्मानित दैनिक समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित होने के बावजूद भी जसरा बीडीओ व घोटाले में लिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध अभी तक कोई जांच टीम नहीं बैठी है यह बहुत ही निंदा का विषय है। जब विकास डेवलपमेंट अधिकारी ही अगर विकास के पैसे को आपसी बंदरबांट करेंगे तो आम जनता का क्या होगा।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।