बड़ोदिया में भक्तामर महामंडल विधान का आयोजन

Support us By Sharing

अष्टाहनिका महापर्व पर सिद्धो की आराधना प्रारंभ, बडोदिया व वीरोदय में पर्व पर भक्ति आराधना श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही है

बडोदिया, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बडोदिया में अष्टाहनिका महापर्व पर सिद्ध भगवान की आराधना व भक्तामर महामंडल विधान का आयोजन किया गया । समाज के जयन्तिलाल खोडणिया व मोहित तलाटी ने बताया कि शरण्य पुत्र आशिष तलाटी,दीपक तलाटी,शैलेन्द्र तलाटी पुत्र मिठालाल तलाटी परिवार ने श्रीजी का जलाभिषेक व शांतिधारा का सोभाग्य प्राप्त किया । विधान का आयोजन-रविवार को नवीन जिनालय के निमित्त से होने वाला भक्तामर महामंडल विधान में मंगल कलश शैलेन्द्र तलाटी,आशिष तलाटी,दीपक तलाटी पुत्र मिठालाल तलाटी ने स्थापित किया तथा शारदा देवी धर्म पत्नी रमणलाल तलाटी परिवार द्वारा प्रथम कलश , चेतना तलाटी धर्मपत्नी मुकेश तलाटी द्वारा द्वितीय कलश , कमला देवी धर्म पत्नी हीरालाल तलाटी परिवार द्वारा तीसरा कलश व मिठालाल तलाटी पुत्र सुखलाल तलाटी परिवार इनके द्वारा चार आराधना कलश की स्थापना कर विधान प्रारंभ किया गया । दीप प्रज्जवलन शिवाली तलाटी पुत्री आशिष भैया तलाटी ने किया किया।

भक्तामर महामंडल विधान व इसके साथ ही नंदीश्वर द्वीप के 52 जिन चेत्यालयो के अर्घ अनुप जैन व शीतल तलाटी के संगीतमय पूजन के साथ भक्ति भाव से समर्पित किए गए । पर्व के तहत विधान में प्रथम अर्घ चढाने का सोभाग्य बसंतलाल खोडणिया पुत्र जीतमल खोडणिया परिवार को मिला । इस दौरान आशीष भैया के सुपुत्र शरण्य व सुपुत्री शिवाली दोनों के लिए विशेष श्रावक उचित संस्कार एवं विशेष मांगलिक क्रिया की गई। वीरोदय में आराधना-वागड के सबसे बडे तीर्थ वीरोदय में रविवार को अष्टाहनिका महापर्व पर सिद्ध भगवान की आराधना की गई । तीर्थ कमेटी के राजेश गांधी व रमणलाल जैन ने बताया कि रोहित भैया के सानिध्य में सर्व प्रथम प्रात: श्रीजी का जलाभिषेक व शांतिधारा की गई ।

बड़ोदिया में भक्तामर महामंडल विधान का आयोजन

शांतिधारा के मुख्य पुण्यार्जक आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के समस्त चतुर्विध संघ के स्वास्थ्य लाभ की भावना रखते हुए प्रथम कलश पंचोरी शीतल कुमार जैन पुत्र सोहनलाल जैन समस्त परिवार खांदू कॉलोनी, द्वितीय कलश देवडिया रमेशचंद्र जैन, आशा देवी समस्त परिवार, तीसरा कलश वीरोदय पैदल यात्रा संघ समस्त परिवार बाहुबली कॉलोनी, चौथा कलश हथियावत चंद्रप्रकाश जैन पुत्र रतन लाल जैन समस्त परिवार, पांचवा कलश मेघावत सुदर्शन जैन, वीना जैन, वंश समस्त परिवार खांदू कॉलोनी, छठा कलश नायक विकास जैन पुत्र लक्ष्मी लाल जैन समस्त कल्पतरु परिवार बाहुबली कॉलोनी व पंचोरी मयूर जैन पुत्र अरविंद जैन समस्त परिवार नौगामा, सांतवा कलश ओमप्रकाश जैन अजमेर एवं धीरज दोसी पुत्र राजेंद्र दोसी बागीदौरा,वैघ मनोज कुमार जैन परिवार बाहुबली कॉलोनी,दोसी विमल कुमार जैन पुत्र शांतिलाल जैन समस्त परिवार बड़ोदिया, सतीशचंद्र जैन पुत्र नथमल जैन समस्त परिवार बड़ोदिया,दीपेश जैन, पीयुष जैन पुत्र सुरेश चंद्र जैन समस्त दोसी परिवार बांसवाड़ा इन सभी पुण्यार्जक परिवार द्वारा शांतिधारा के साथ विश्व मंगल की कामना की गई । इस दौरान पर्व पर विशेष रूप से सिद्ध भगवान की आराधना सामुहिक रूप से वीरोदय तीर्थ पर की गई। ये जानकारी दीपक जैन ने दी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *