बडोदिया|वीरोदय तीर्थ पर मुनि संघ के सानिध्य में भक्तामर महामंडल विधान का आयोजन किया गया । वीरोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष मोहनलाल पिण्डारमिया व उपाध्यक्ष राजेश गांधी ने बताया कि विश्व मंगल की कामना को लेकर मुनि श्री पुण्य सागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य में भक्तामर महामंडल विधान का आयोजन भक्ति भाव पूर्वक किया गया । तीर्थ पर बाहर से आए श्रद्धालुओं का वीरोदय तीर्थ कमेटी द्वारा स्वागत किया गया । पुण्यशाली भव्य जीव भाग लेता है विधान जैसे धार्मिक आयोजन में-मुनि श्री पुण्य सागरजी महाराज ने कहा कि पुण्य शाली और भव्य जीव ही विधान व पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव तथा दीक्षा महोत्सव जैसे आयोजन में भाग लेता है । यह विचार उन्होंने वीरोदय में आयोजित भक्तामर महामंडल विधान के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि जब भी किसी तीर्थ पर विधान व अन्य धार्मिक आयोजन हो तो हमे उसमें भागीदार जरूर बनना चाहीए क्युकि इन भक्ति भरे आयोजन में जब जिनेन्द्र देव की आराधना होती है तब हमारे पापो का क्षय होता है । संचालन विणा दीदी ने किया । इस अवसर पर वीरोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष मोहनलाल पिण्डारमिया, उपाध्यक्ष राजेश गांधी, मोहनलाल दोसी, रमणलाल दोसी, धनपाल भाई जैन, हुकमीचंद जैन, जयन्तिलाल तलाटी, केसरीमल जैन,शैतानमल जैन, सुशील जैन के अलावा क्षेत्र के श्रद्धालु उपस्थित थे । श्री का जलाभिषेक-वीरोदय के मुल नायक भगवान श्री आदिनाथ की प्रतिमा पर प्रथम कलश का सोभाग्य पंचोरी सुरेश कुमार जैन समस्त पुण्यसागर जी भक्त परिवार धरियाबाद, द्वितीय कलश विनोद जैन, राहुल जैन बाहुबली कॉलोनी, तीसरा कलश अजित जैन समस्त पुण्यसागर जी भक्त परिवार गुवाहटी, चौथा कलश शाह सुमतिदेवी धर्म पत्नी केसरीमल जैन समस्त परिवार चंदूजी का गडा, केसर देवी जी पिंडारमिया परिवार , रेवाचंद जैन समस्त परिवार बाहुबली कॉलोनी के अलावा बडी संख्यास में वागड क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने शांतिधारा करने का सोभाग्य प्राप्त किया । ये जानकारी दीपक जैन ने दी।