वार्षिकोत्सव में भामाशाह एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान


सवाई माधोपुर 24 जनवरी। जिला मुख्यालय के निकट कुस्तला स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव एव भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य उदय सिंह मीना ने बताया कि मुख्य अतिथि धारासिंह मीना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सवाईमाधोपुर के आथित्य में आयोजित समारोह में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों, भामाशाहों एवं उत्कृष्ट कार्य व शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए भामाशाहों को विद्यालय के भौतिक विकास में सहयोग करने के लिए आह्वान किया। वहीं शिक्षकों को भी पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य पालन करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनराज, पूर्व उप प्रधान मुकुन्द गुर्जर ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर भारत के लोक नृत्य की थीम पर राजस्थान, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु एव उत्तर प्रदेश के लोकनृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार एवं रंगारंग प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये। उप प्रधानाचार्य मनुदेव सिंहल ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन निर्मल जैन एवं लेखनी शर्मा ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मिष्ठा हावा, मंशाराम खिजुरी, एस एम सी अध्यक्ष जगदीश जाट, उप सरपंच हरगोविंद बैरवा, घमण्डी मीना, एसएमसी सदस्य एवं अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now