शिक्षक बने भामाषाह विद्यार्थियों को बांटी जर्सियाँ


शिक्षक बने भामाषाह विद्यार्थियों को बांटी जर्सियाँ

लालसोट 23 दिसम्बर। विधानसभा क्षेत्र की राहुवास तहसील के ग्राम शाहजहांनपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थानीय अध्यापकों के जनसहयोग से कक्षा प्रथम से आठवीं तक के सभी छात्र छात्राओं को 90 जर्सियां वितरित की गई।
संस्था प्रधान राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि सर्दी से बचाव के लिए सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय स्टाफ की ओर से 24 हजार रूपयों का जन सहयोग जुटाकर जर्सी वितरण का कार्य किया। इससे अन्य विद्यालयों में भी एक दूसरे से प्रेरित होकर ऐसा पूण्य कमा सकते हैं। इस अवसर पर अध्यापक कालुराम मीणा, भवानी सिंह, नरेंद्र कुमार, कैलाश प्रसाद, कालुराम सैनी, राजेश, मनोहर बैरवा सहित विद्यालय एसएमसी अध्यक्ष केशरी लाल, रामसहाय, लल्लूराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  मानसून में बाढ आने की सम्भावना को देखते हुये सम्बंधित विभाग पूर्ण तैयारियां रखें: मुख्य कार्यकारी अधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now