भामाशाह ने सरकारी स्कूल को भेंट किया 40 हजार का वाटर कूलर


भामाशाह ने सरकारी स्कूल को भेंट किया 40 हजार का वाटर कूलर, गर्मी में बच्चों को मिलेगा शीतल पेयजल

बयाना, 13 जुलाई। ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालीपुरा में भामाशाह की ओर से 40 हजार का वाटर कूलर भेंट किया गया है। जिसका शुभारंभ गुरुवार को PEEO बिड़यारी डॉ. कुमर सिंह गुर्जर द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया। स्कूल के HM संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि यह वाटर कूलर कस्बे के भीतरबाड़ी निवासी भामाशाह नेमीचंद मित्तल पंसारी ने भेंट किया है। वाटर कूलर लगने से स्कूल में अध्ययनरत बच्चों और स्टॉफ को गर्मी के मौसम में शीतल पेयजल मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य से अन्य भामाशाह भी प्रेरित होंगे। उन्होंने बताया कि इस सत्र में स्कूल को भामाशाहों के सहयोग से एक इलेक्ट्रॉनिक वेल, 10 हजार कीमत की एक गोदरेज अलमारी, 4 जोड़ी गोदरेज अलमारी के किवाड़ भी दान स्वरूप प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर SDMC अध्यक्ष ख्यालीराम सैनी, संदीप कुमार सहारिया, आरती शर्मा, पूनम कुमारी, अनिता मित्तल, फरजाना बानो, कुंतेश कुमारी शर्मा मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  भरतपुर में राजीव गॉधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारम्भ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now