भामाशाह ने आधुनिक खेल के उपकरण लगवाएं


झूला फिसलने का आनन्द ले रहे बच्चे

भरतपुर के भुसावर,गांव छौंकरवाडा कलां के मूल निवासी व किरन फाउण्डेशन के चेयरमेन रमेश चन्द गुप्ता,ऋृषि किरन लाॅजिस्टिक प्रा.लि.कम्पनी गांधीधाम की ओर से छौंकरवाडा कलां गांव के शक्तिधाम मंदिर पर बच्चे , महिलाओं के मनोरंजन को प्राकृतिक एव आधुनिक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है।पार्क में झूले – फिसलनी सहित अन्य खेल कूद के उपकरण लगे शुरू हो गए
, जिनका गांव के बच्चे , महिलाएं सुबह साय आनंद लेकर मनोरंजन का लुफ्त उठा रहे हैं। भामाशाह रमेश चंद्र गुप्ता के निकटतम एव किरन फाऊंडेशन के प्रदेश प्रभारी द्वारिका प्रसाद गोयल और प्रवक्ता सुभाष बंसल बताया कि गांव के मूल निवासी किरन फाउंडेशन के संस्थापक रमेश चंद्र गुप्ता के द्वारा वर्ष 1997 में जिगना पुन निर्माण
कराए शक्तिधाम माता मंदिर पर बच्चा एवं महिलाओं के मनोरंजन को प्राकृतिक ,आधुनिक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही मनोरंजन को रहट,झूले, जिम , फिसलनी आदि लग चुके हैं। जिन खेलकूद के उपकरणों का बच्चे व महिलाएं प्रतिदिन सुबह और साय आनंद ले रहे हैं। बुजुर्ग लोग पार्क में आकर योग , व्यायाम भी करते हैं। जल्द ही योग और व्यायाम की उत्तम व्यवस्था की जाएगी। गांव के लोगों ने भामाशाह रमेश गुप्ता के द्वारा शिक्षा, चिकित्सा , कृषि, मानव सेवा , आत्मनिर्भर, पेयजल धार्मिक,समाजिक,जरूरतमंद की आर्थिक मदद आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कराए जाने पर सराहना की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now