भामाशाह जयकुमार कैलाश जोशी ने विद्या निकेतन विद्यालय बड़ोदिया में भेंट किये 20 गमले और पौध

Support us By Sharing

 पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश

कुशलगढ| बड़ोदिया कस्बे में संचालित विद्या निकेतन विद्यालय में गांव के भामाशाह जयकुमार कैलाश जोशी द्वारा 20 गमले और पौधे विद्यालय को भेंट किये गए। संस्थाप्रधान सुरेश त्रिवेदी ने बताया कि भामाशाह ने विद्यालय में बादाम, गुलमोहर,अशोक वृक्ष, सहेजना,आंवला,केसिया श्याम,बिल्व पत्र,नीम, शीशम जैसे उपयोगी पौधे दिए। इस उपलक्ष्य में वरिष्ठ आचार्य प्रदीप शर्मा और मनोज पण्ड्या द्वारा भामाशाह का तिलक और उपरणा द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता भामाशाह जयकुमार जोशी ने भैया बहिनो को पर्यावरण संवरक्षण के प्रति जागरूक रहने को और अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी सार सम्भाल करने को कहा साथ ही भैया बहिन को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया। इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य सुरेश शुक्ला,महेंद्र चौहान,वालेंग पटेल,दीपेश सेवक,देवेंद्र बुनकर,गगन पाटीदार,महेंद्र सोलंकी, गोपाल सोलंकी,पायल दीदी मौजूद रहे। कार्य्रकम का संचालन वन्दना प्रभारी दीपेश सेवक ने किया।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कपिल जोशी ने दी।


Support us By Sharing