स्टेशन रोड स्थित पुरानी पीएनबी गली के पास से निकलने वाले
राहागीरों के लिए ठंडा पेयजल की मिलेगी सुविधा
नदबई|राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, अभी कुछ मौसम में जगह-जगह बारिश होने के चलते हीटबेव का प्रकोप कम हो गया है और वही तापमान भी गिरावट आई है। इस बीच सामाजिक सरोकार निभाते हुए भामाशाह रामवतार जिंदल उर्फ रामू पुत्र द्वारिका प्रसाद ऊर्फ जाजू सेठ द्वारा पुरानी पंजाब नेशनल बैंक वाली गली के सामने ठंडे पानी का वाटर कूलर लगवाया गया है।
वाटर कूलर स्थापित कराने वाले रामवतार जिंदल उर्फ रामू ने पूजा-अर्चना कर विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद वाटर कूलर को चालू किया गया। जिंदल ने बताया कि, इस इलाके में पहले भी कई वाटर कूलर लगे हुए थे, वह वाटर कूलर भी भामाशाहओ ने ही लगवाए थे, लेकिन मेंटेनेंस नहीं होने के चलते कई वाटर कूलर वहां बंद पड़े हुए थे। जिससे राहगीरों को खासकर दोपहर के समय काफी परेशानी होती थी। इसी को देखते हुए उन्होंने यह वाटर कूलर लगवाने का निर्णय लिया, ताकि गर्मी में लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराया जा सके।
जबकि भामाशाह अजय जैन वाइस चेयरमैन एवं मुकेश जैन पुत्र खेमचंद जैने ने कई वर्षों पहले ही, इस रोड पर लगवाया था रहागीरों के लिए ठंडा पेयजल पीने के लिए वाटर कूलर। वहीं देखने में आया है कि इस स्टेशन रोड पर लगे हुए हैं तीन-चार वाटर कूलर, रहागीरों ने भामाशाह रामू जिंदल पुत्र द्वारका जिंदाल उर्फ जाजू सेठ का तहे दिल से आभार जताया।