रंधीरगढ़ की सीएचसी पर भामाशाह ने माता-पिता की स्मृति में वाटर कूलर किया भेंट


भुसावर|गाँव रणधीरगढ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भामाशाह परिवार ने अपने माता पिता की स्मृति में वाटर कूलर भेंट किया। जिस पर चिकित्सालय स्टाफ, सरपंच सहित ग्रामीणों ने उनका सम्मान कर आभार जताया। गॉव रणधीरगढ निवासी रमाकांत लाटा’ ने बताया कि गॉव रणधीरगढ हाल जयपुर निवासी दिनेश चन्द गुप्ता द्वारा अपने पिता स्व0 बाबूलाल गुप्ता एवं माता स्व0 अजबी देवी की पुण्य स्मृति में जन सेवार्थ एक वाटर कूलर गॉव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को भेंट किया। जहां चिकित्सक डॉ0 ओशिन गुप्ता, धर्मेन्द्र पाण्डेय, विजय सिंह मीना, राजकुमार सुमन मीना एवं सरपंच राधेश्याम द्वारा भामाशाह परिवार का साफा माला पहनाकर स्वागत और सम्मान करते हुए आभार जताया गया। इस अवसर पर सतीश शर्मा, श्याम बिहारी गोयल, ओमप्रकाश गोयल, टीकम चन्द सिंघल सहित कई लोग मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  प्रधानाचार्य सोजीराम मीणा सेवानिवृत्ति पर स्कूल में लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक बेल भेंट की
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now