भामाशाह ने पौत्र के जन्म पर जिला चिकित्सालय में भेंट किये एसी कूलर


लालसोट 20 जून। उपखंड क्षेत्र के लालसोट के भामाशाह प्रहलाद मीना ने जिला चिकित्सालय लालसोट में अपनी पुत्र वधू के पुत्र रत्न प्राप्ति पर जिला चिकित्सालय में दो ए सी व एक वाटर कुलर और आर ओ, दो जंबो कुलर, पांच सीटर चेयर, 2 स्टेबलाइजर, स्त्री एवं प्रसूति विभाग में भामाशाह द्वारा मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए भेंट किये।
भामाशाह प्रहलाद मीना, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार सेहरा ने फीता काटकर वाटर कूलर व आर ओ का शुभारंभ किया। भामाशाह ने ये दान कर एक मिसाल पेश की है। लोगो का कहना है कि राज्य सरकार के नाम मरीजों के लिए ये दान करने की यह अनूठी पहल है इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी जिससे ओर भी भामाशाह आगे आकर दान करेंगे।
इस अवसर पर विनोद गोयल, जयप्रकाश सैनी पार्षद नगरपालिका लालसोट डॉक्टर रविन्द्र, डॉक्टर आरती मीना, महेश जांगिड, मुकेश मंडावरा, उमाशंकर मीना नर्सिंग ऑफिसर, दुर्गेश कुमार अग्रवाल, मनीष नर्सिंग ऑफिसर, सुभाष जी, हरिसिंह कसाना जिला अध्यक्ष राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति दौसा, विजय प्रकाश तिवाड़ी, सचिन शर्मा उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now