भरतपुर|मडरपुर रोड स्थित जाट समाज के निर्माणाधीन भवन में भामाशाह समारोह आयोजित किया गया। भवन निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाहों का समिति द्वारा सम्मान किया गया। वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज झज्जर के अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह फौजदार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।
रिटायर्ड आरएएस अधिकारी डॉ भीम सिंह फौजदार, डॉ राकेश सोलंकी, अनिल सिंह अनोखी, धर्मवीर सिंह दिल्ली, उत्तम सिंह, अजय प्रेमी, सीपी सिंह ब्रज हनी, दामोदर सिंह कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद रहे।
समिति के पदाधिकारियों ने साफा माला पहनाकर व महाराजा जवाहर सिंह जी का चित्र भेंटकर सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर भामाशाह डॉक्टर नरेंद्र सिंह फौजदार ने कहा कि महाराजा जवाहर सिंह स्मारक समिति द्वारा किया जा रहा भवन निर्माण का कार्य बेहद सराहनीय है। भवन निर्माण पूरा होने के बाद समाज के सभी लोगों को झसका लाभ मिलेगा।
भवन निर्माण में 50 लाख रुपए का सर्वाधिक सहयोग डॉ नरेंद्र फौजदार ने किया हैं। कार्यक्रम के अन्य अतिथियों ने भी समिति के कामकाज की जमकर सराहना की। समिति के महासचिव सुधीर सोगरवाल ने समिति के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
समारोह में भाजपा नेता अरविंद पाल सिंह, सुधीर चौधरी, धीरेंद्र पाल सिंह बिल्लू, प्रेमपाल सिंह चाहर, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह, हीरा सिंह, जल सिंह, प्रमोद सिंह, रामवीर डागुर,थान सिंह सोलंकी, ओम प्रकाश सोगरवाल, डॉक्टर गजेंद्र सिंह चाहर, विनोद कुंतल, राहुल सोलंकी सहित बड़ी संख्या में महिला शक्ति भी कार्यक्रम में मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर उदयभान सिंह ने किया|