भामाशाहों ने छात्र-छात्राओं को जरसियां वितरित की


भामाशाहों ने छात्र-छात्राओं को जरसियां वितरित की

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के लाखनपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खोहरी गांव में भामाशाह रामसहाय गुर्जर व इकबाल खान द्वारा विद्यालय में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं को सर्दी का मौसम देखते हुए जरसियों का वितरण किया। वितरण कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष दिनेश शर्मा, बसराम गुर्जर, इकराम,व रशीद खान आदि ग्रामीण उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  कुर्सी लौटाने को लेकर दुकानदार एवं ग्राहक में झगड़ा दो को किया रेफर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now