भामाशाहों ने छात्र-छात्राओं को जरसियां वितरित की
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के लाखनपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खोहरी गांव में भामाशाह रामसहाय गुर्जर व इकबाल खान द्वारा विद्यालय में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं को सर्दी का मौसम देखते हुए जरसियों का वितरण किया। वितरण कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष दिनेश शर्मा, बसराम गुर्जर, इकराम,व रशीद खान आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।