सूरौठ। गांव सौंमली में चल रही भागवत कथा का विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ। भंडारे में कई गांवों के श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी जीमी। इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने कथा वाचन करने वाले आचार्य रमेश चंद्र शास्त्री पांचोली वालों का भव्य सम्मान किया। ग्रामीणों ने बताया कि सौंमली निवासी पंडित श्री लाल कटारा, ओम प्रकाश, रमन लाल, हरिप्रसाद एवं भगवान सहाय कटारा की ओर से भागवत कथा का आयोजन करवाया गया। भागवत कथा में राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस सतीश चन्द्र शर्मा, राज्य के सूचना आयुक्त टीकाराम शर्मा, जिला न्यायाधीश मनोज सहारिया जटवाड़ा , राजस्थान यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर सुनीता शर्मा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा सहित काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की।