गंगापुर सिटी| विजय पैलेस में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर भंडारा का आयोजन किया गया प्रातः 11:30 बजे से भंडारा चालू हुआ शाम को 5:30 बजे तक हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत पर प्रसादी पाई भंडारा व्यवस्था को संभालने के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई संचालन की व्यवस्था कमलेश खिदिरपुर ने संभाली वही वितरण व्यवस्था में घनश्याम दास बजाज सुरेश चंद गुट्टा महेंद्र गर्ग राधा मोहन गोयल राजकुमार गोयनका प्यारेलाल गर्ग वेद प्रकाश मंगल पूर्व सभापति दीपक सिंघल नितेश गोयल रवि मंडावरी मदन मोहन गोयल शिव गोयल बालकृष्ण बिहारी लाल रमेश रोसी घनश्याम गोपाल लाल सेवा मांगती लाल आदि व्यवस्था संभाली श्रीमद् भागवत कलश वितरण की जिम्मेदारी अग्रवाल महिला मंडल मैं बखूबी निभाई श्रीमद् भागवत कथा की आयोजन कर्ता मोतीलाल गोयल पीलोदा वालों ने श्रीमद् भागवत कथा की व्यवस्थाओं को लेकर समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गौरतलब है कि 23 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा में 1171 कलश के साथ राष्ट्रीय कथाकार परम पूज्य गोविंद भैया के मुखारविंद से मधुर और सरल वाणी में श्रद्धालुओं ने सात दिवस तक कथा का श्रवण किया था

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।