महाकुंभ में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को वितरित किया गया भंडारे का महाप्रसाद
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र के शिवराजपुर ,बेनीपुर, नीवी लोहगरा आदि स्थानों पर लोगो ने मानवता की मिसाल पेश की। बसंत पंचमी अमृत स्नान के अवसर पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भंडारे का महाप्रसाद वितरित किया गया।महाकुंभ जा रहे व स्नान कर लौट रहे थके हारे श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।लोगों द्वारा विभिन्न स्थानों पर यात्रियों को पूड़ी-सब्जी, लड्डू व तहरी वितरित किया गए।लंच पैकेट पाते ही श्रद्धालुओं ने काफी राहत की सांस लेते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मानवीय पहल में श्रद्धालुओं ने इस सेवा भावना की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।