डूंगरपूर लोकसभा एवं विधानसभा बागीदौरा उप-चुनाव के लेकर भारत आदिवासी पार्टी की हुई चुनावी आमसभा


गांगड़तलाई | ग्राम पंचायत रोहनवाडी एवं चार रास्ता ग्राम पंचायत सल्लोपाट में बासवाडा-डूंगरपूर लोकसभा एवं विधानसभा बागीदौरा उप-चुनाव के लेकर भारत आदिवासी पार्टी की हुई चुनावी आमसभा।गांगडतलाई ब्लॉक के कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर भारत आदिवासी पार्टी का दामन थामा और ग्राम पंचायत सालिया के वर्तमान सरपंच वीरेंद्र कटारा ने भी ग्राम पंचायत सालिया के कई कार्यकर्ताओं सहित पार्टी का दामन थामा। सभा में चौरासी विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार रोत, धरियावाद विधानसभा विधायक थावरचंद डामोर, बीएपी प्रदेश अध्यक्ष रमेश मईडा, विधानसभा बागीदौरा उप-चुनाव प्रत्याशी जयकृष्ण पटेल,सरपंच राकेश रावत, एवं पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हूए सभा को राजकुमार रोत, थावरचंद डामोर, रमेश मईडा, जय कृष्ण पटेल, कलसिंह मकवाना, रामलाल, निनामा ने सभा को संबोधित किया और पार्टी के पक्ष में वोट करवाने की अपील की कार्यक्रम का संचालन बीएपी ब्लॉक अध्यक्ष आरसी भील, एवं प्रदेश सदस्य राजकुमार पारगी ने किया। यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता राहुल भूरिया ने दी।


यह भी पढ़ें :  दशहरा मैदान में लगाए कचरा पात्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now