छींच कस्बे के पेशे से शिक्षक भरत पुरोहित एवं बांसला के सेवानिवृत्त स्काउट मास्टर गोमतीशंकर पंड्या को ‘अटल सेवा श्री अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा


छींच| भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन एवं विचार प्रजेंटेशन कार्यक्रम में छींच कस्बे के पेशे से शिक्षक भरत पुरोहित एवं बांसला के सेवानिवृत्त स्काउट मास्टर गोमतीशंकर पंड्या को ‘अटल सेवा श्री अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। काठमांडू, नेपाल में 24 और 25 दिसंबर 2024 को होने वाले समारोह में पुरोहित एवं पंड्या को अपने कार्य क्षेत्र में किये गए सेवा कार्य एवं कोरोना काल में जन जागरण और समाज सेवा के कार्यो का अवलोकन कर उनके अनवरत परिश्रम एवं सहयोग भाव को देखते हुए यह सम्मान दिया जाएगा। ज्ञातव्य रहे की पंड्या और पुरोहित विविध धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं, तथा अनेक मंचों से सम्मानित भी हो चुके हैं । समरसता मंच के मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा ने बताया कि अटल महोत्सव का समापन 25 दिसम्बर को होगा। कार्यक्रम में विभिन्न देशो के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे,जहाँ भारत देश की करीब 100 प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा। पंड्या एवं पुरोहित को अटल सेवा श्री सम्मान की घोषणा पर मित्रो, विविध संगठनों समेत त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज पथोक चोखरा, एकलिंगनाथ समिति और जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनायें प्रेषित की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now