कुशलगढ़|भारतीय जनता पार्टी मण्डल सज्जनगढ़ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रीराम उच्च माध्यमिक विद्यानिकेतन प्रांगण में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव जी अम्बेडकर की जयंती मनाई। सर्वप्रथम अतिथियों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कमलेश जी तम्बोलिया ने बाबा साहेब के जीवन चरित्र के बारे में जानकारी दी एवं बताया की दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के निर्माता बाबा साहेब ने जो शक्ति भारत के सभी नागरिकों को दी है उसका कोई और अन्य उदाहरण देखने को नहीं मिलेगा। बाबा साहेब ने शोषित, वँचित के जीवन उत्थान को सर्वदा प्रथम स्थान पर रखा। उन्होंने खुद अभावों के साये में अपना जीवन व्यतीत किया था उन्हें भारत के जीवन दर्शन का पूर्ण ज्ञान था। आज भारत की लोकतान्त्रिक व्यवस्था पुरी दुनिया के लिए आदर्श है। मण्डल अध्यक्ष रमणलाल गरासिया ने कहा की बाबा साहेब को देश की आजादी एवं संविधान बनने के बाद कोंग्रेस ने उपेक्षित करने का काम जाना परन्तु नरेंद्र जी मोदी एवं भाजपा की सरकार ने बाबा साहेब जिस सम्मान के हकदार है वह दिया। अटल जी के सहयोग से चलने वाली सरकार ने 1990 में बाबा साहेब को भारत रत्न एवं वर्तमान में नरेन्द्र जी मोदी की सरकार ने पंचशील बनाकर बाबा साहेब को उनका उचित सम्मान दिया। इस मौके पर मण्डल महामंत्री एवं कार्यक्रम सह संयोजक मयूर कलाल, नरसिंह निनामा, संजय जी कलाल, वरिष्ठ नेता लालसिंह वड़खिया, दिलीप पटेल, मण्ड ल्ल मंत्री मनीष कलाल, कालूसिंह डिंडोर, जिला आईटी संयोजक अरविन्द कलाल सहीत कार्यकर्ता एवं बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।