भारत रत्न जनायक कर्पूरी ठाकुर की 100 वी जयन्ती घूमघाम से मनाई गई


भारत रत्न जनायक कर्पूरी ठाकुर की 100 वी जयन्ती घूमघाम से मनाई गई

डीग, आज दिनाँक 24/1/2024 को सैन बगीची डीग पर भारत रत्न जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी की 100वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई जिसमें जिलाध्यक्ष रामजीलाल सैन शहर अध्यक्ष मुकेश कुमारसैन लक्ष्मण प्रसाद सैन दीपक सैन ललित सैन भरत सैन अजयसैन सोहनलाल सैन बाबूलाल सैन चंद्रभान सैन सोनू सैन दिनेश सैन नवीन सैन सहित अनेक सैन बंधुओ द्वारा जननायक जी की जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि कर्पूरी जी अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया 2 बार मुख्यमंत्री एक बार उपमुख्यमन्ती रहते हुए भी अभाव की जिंदगी जीते रहे हमें भी उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है जिससे समाज का सर्वांगीण विकास हो ।जयंती समारोह के अवसर पर बालिका शिक्षा,सामूहिक विवाह सम्मेलन, परिचय सम्मेलन आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया।26 तारीख को परिचय सम्मेलन पर विचार विमर्श किया गया.


यह भी पढ़ें :  गृह राज्यमंत्री ने किया आदिबद्री मंदिर मेले का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now