भारत साधु समाज की बैठक हरीशेवा उदासीन आश्रम में हुई सम्पन्न


महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन राजस्थान अध्यक्ष व हितेश्वरानंद उपाध्यक्ष नियुक्त

भीलवाड़ा।भारत साधु समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक स्थानीय हरी शेवा उदासीन आश्रम, सनातन मंदिर में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से साधु समाज एवं धर्मशास्त्र की मान्यता व मर्यादा की रक्षा, सनातन धर्म, शिक्षा, संस्कार, सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों सहित विविध मुद्दो पर वार्ता, चिन्तन व चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य पाद द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य श्री स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज व महामंत्री स्वामी श्री केशवानन्द महाराज के निर्देशानुसार यह बैठक भीलवाड़ा आश्रम में सम्पादित हुई। इस बैठक में भारत साधु समाज की सहयोगी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णसिंह दहिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन सिंह भदौरिया, प्रबन्धक मंत्री यश कुमार दहिया, सोशल मीडिया प्रभारी अरिदमन सिंह सम्मिलित हुए। बैठक में राजस्थान प्रान्त के लिए अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन एवं उपाध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। हाल ही में महाकुम्भ के अवसर पर उपस्थित संतो-महापुरूषो, पदाधिकारियों के द्वारा कार्यकारिणी विस्तार व नियुक्ति पर सैद्धान्तिक सहमति भी हुई। राजस्थान प्रान्त के लिए महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन एवं महामण्डलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती की नियुक्ति पर सर्व संत समाज व श्रद्धालुओं में हर्ष एवं खुशी की लहर छा गई। भारत साधु समाज राजस्थान के नवनियुक्त अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि अतिशीघ्र राजस्थान कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा एवं एक वृहद स्तर पर विविध मुद्दो पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन भी प्रस्तावित है। उपाध्यक्ष मेवाड़ महामण्डलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि महाकुम्भ पर जो दृश्य परिलक्षित हुआ है, वह निश्चित रूप से सनातन धर्म के लिए सकारात्मकता लिये हुए है। उन्होंने उद्धेश्यो की पूर्ति में हर संभव कार्य करते हुए मेवाड़ व राजस्थान का जो इतिहास है, उसी अनुरूप प्रसिद्धी दिलाने की भी बात कही। इस अवसर पर महंत हनुमानराम उदासीन पुष्कर, संत राजाराम, संत गोविन्दराम, ब्रह्मचारी सिद्धार्थ, कुणाल, मिहिर सहित हरी शेवा संस्थान के ट्रस्टी, पदाधिकारी व हंसगंगा हरि शेवा भक्त मण्डल के श्रद्धालुगण सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़ें :  पूर्व केन्द्रीय मंत्री का बयान-राहुल गांधी विदेश में कर रहे देश की बुराई, सिख समाज के खिलाफ की गलत टिप्पणी


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now