भारी अबव्यवस्थाओं के बीच संचालित हुआ ग्राम सभा बेमरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा

Support us By Sharing

भारी अबव्यवस्थाओं के बीच संचालित हुआ ग्राम सभा बेमरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकारगढ़ क्षेत्र अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को दूसरे पहर ग्राम सभा बेमरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिकारियों की लापरवाही एवं प्रधान के हिलाहवाली की वजह से विकसित भारत संकल्प यात्रा महज औपचारिकता ही नजर आई। इस संकल्प यात्रा में ना तो ग्राम प्रधान उपस्थित थे और ना ही अन्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी। कुछ विभाग के गिने-चुने कर्मचारी मौजूद रहे।

ग्राम विकास अधिकारी बलवंत सिंह ने भी जागरूकता नही दिखाई न ही यात्रा के प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया।जिस वजह से ग्रामीणों ने इस यात्रा में शामिल होने का उत्साह नहीं दिखाया। यही मुख्य कारण रहा कि संकल्प यात्रा में ज्यादातर कुर्सियां भी खाली ही रही, शेष कुर्सियों में गांव के मासूम बच्चे कुर्सियों की शोभा बढ़ाते रहे। गांव के अबोध मासूम छोटे-छोटे बच्चो को लड्डू समोसा खिला कर विकसित भारत सकल्प यात्रा का कोरम पूरा किया गया, जबकि यह भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वैन गांव- गांव जाकर लोगों को आवास , इज्जत घर, किसान सम्मान निधि, वृद्धा, दिव्यांग, विधवा पेंशन, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के विषय में जानकारी देना और फीडबैक लेना है ।लेकिन ग्राम सभा बेमरा में आज भी ग्रामीण सरकार की तमाम मूलभूत योजनाओं से वंचित हैं।और ग्राम विकास अधिकारी विकसित संकल्प भारत यात्रा के नाम पर कोरम पूरा कर अपने कार्य की इतिश्री कर रहे हैं। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी बलवंत सिंह, सांसद प्रतिनिधि आलोक गुप्ता, कृषि विभाग से चंद्रशेखर, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुषमा देवी, एनम प्रमिला सिंह, आशा बहू व ग्रामीण बच्चे समेत कुछ गिनी चुनी गांव की महिलाएं और बुजुर्ग,मौजूद रहे।


Support us By Sharing