भारत विकास परिषद शाखा कुशलगढ़ द्वारा नववर्ष शोभायात्रा का भव्य स्वागत


कुशलगढ़| भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के शुभागमन पर कुशलगढ़ नगर में नववर्ष स्वागत समिति के आह्वान पर सर्वसमाज द्वारा कुशलगढ़ नगर में शोभायात्रा निकाली गई । जिसका माता मगरी चौराहे पर भारत विकास परिषद शाखा कुशलगढ़ के सदस्यों द्वारा नववर्ष शोभायात्रा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया । आगे मातृशक्ति मंगल कलश लेकर चल रही थी । पिछे पुरुष वर्ग मंगल वेश में बेंड की धुन के साथ देशभक्ति गीत एवं भजन कीर्तन करते हुए ,भारत माता ,जय श्रीराम के उदघोष करते हुए चल रहे थे । वहीं सुसज्जित झांकी में बाल गोपाल राम, लक्ष्मण जानकी के रुप कर बैठे हुए थे । जैसे ही शोभायात्रा मगरी माता चोराहे पर आईं भारत परिषद के सदस्यों ने गर्मजोशी से भारत माता की जय के उदघोष के साथ पुष्प वर्षा की जिसमें भारत विकास परिषद के संरक्षक एडवोकेट हरेन्द्र पाठक , उघोगपति मुकेश कुमार अग्रवाल, मंत्री अजय निगम,अजय जोशी , कन्हैयालाल निनामा, अशोक कुमार जोशी, दिलीप कुमार निगम, देवशंकर पंड्या , महेश कुमार चौहान अध्यक्ष दिगपाल सिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  OPS- NPS- UPS विषय पर रेलवे यूनियन द्वारा खुला संवाद कार्यक्रम बुधवार को
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now