भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा ने मनाया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन


भारत विकास परिषद शहर की हम्मीर शाखा ने राष्ट्रीय प्रकल्प गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत आज आदर्श विद्या मंदिर स्कूल ठठेरा कुंड पर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत विद्यालय से सर्वश्रेष्ठ अध्यापक एवं दो सर्वश्रेष्ठ छात्रों को चयन विद्यालय समिति द्वारा किया जाता है जिसका अभिनंदन भारत विकास परिषद द्वारा स्मृति चिन्ह, श्रीफल, माला एवं सर्टिफिकेट देखकर किया गया। सर्वश्रेष्ठ अध्यापक का चयन श्रीमती हेमलता गुप्ता एवं सर्वश्रेष्ठ बालक के चयन के रूप में भव्य जैन एवं दिवित् सोनी को किया। इससे पूर्व भारत विकास परिषद के सदस्य राजेश कुमार गोयल द्वारा सभी बच्चों को भारत विकास परिषद की बारे में जानकारी दी गई कि भारत विकास परिषद सामाजिक क्षेत्र में क्या-क्या कार्य करता है भारत विकास परिषद की स्थाई प्रकल्प सामान्य चिकित्सालय में संचालित जल मंदिर ,समय-समय पर ब्लड बैंक, आई कैंप छात्र छात्रों को उनकी एग्जामिन फीस, जर्सी वितरण, परिवार संस्कार कार्यक्रम इत्यादि के बारे में बताया इसी कड़ी में भारतीय विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि भारत विकास परिषद के सदस्य कोई भी प्राकृतिक आपदा ,एक्सीडेंट केस, हो हमेशा तैयार् रहते हैं, भारत विकास परिषद द्वारा समय-समय पर नेत्र चिकित्सा, रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के समापन में आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य हरिकृष्ण शर्मा ने भारत विकास परिषद का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, चंद्रभान शर्मा, राजेश कुमार गोयल एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now