सवाई माधोपुर। भारत विकास परिषद हमीर शाखा की कैबिनेट की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सर्व समिति से विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन करवाने का निर्णय लिया गया। भारत विकास परिषद हमीर शाखा का विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर 4 जनवरी को सौरती बाजार धर्मशाला दण्डवीर बालाजी के पास में आयोजित किया जाएगा, शिविर में मोतियाबिंद के रोगियों का लैंस प्रत्यारोपण जयपुर के प्रसिद्ध और अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निशुल्क किया जाएगा। भामाशाह महेश गुप्ता अवम् शाखा सचिव कपिल जैन ने बताया कि स्वर्गीय श्री रामजीलाल गुप्ता एवं स्वर्गीय श्रीमती उगन्ती देवी कुड़गांव वालों की स्मृति में निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भारत विकास परिषद हमीर शाखा विगत कई वर्षों से सफल निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर लगवा रही है ,शिविर में रहने, खाने भोजन की व्यवस्था परिषद द्वारा निशुल्क रखी जाती है। शिविर प्रभारी राजेंद्र मंगल टिंबर वाले ने बताया कि मरीज अपने साथ एक अटेंडेंट एवं आधार कार्ड की कॉपी साथ में लावे।