भारत विकास परिषद ने जरूरतमंद महिला को निशुल्क ब्लड कराया उपलब्ध

Support us By Sharing

भारत विकास परिषद ने जरूरतमंद महिला को निशुल्क ब्लड कराया उपलब्ध

बयाना, 7 सितंबर। भारत विकास परिषद की ओर से लगाए गए रक्तदान का शिविर का लाभ जरूरतमंद आम लोगों को खूब मिल रहा है। परिषद की ओर से जरूरतमंदों को भरतपुर आरबीएम ब्लड बैंक से निशुल्क ब्लड की व्यवस्था कराई जा रही है। गुरुवार को भी कस्बे के नगला स्टोर निवासी महिला रेखा कुमारी को दो यूनिट ब्लड निशुल्क दिलवाया गया। शरीर मे हीमोग्लोबिन कम होने से रेखा पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी। परिवार में कोई रक्तदाता नहीं होने की वजह से इसे ब्लड मिलने में दिक्कत आ रही थी। सूचना पर भारत विकास परिषद के संरक्षक विनय अग्रवाल और मीडिया प्रभारी योगेश पाराशर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मरीज की गम्भीर स्थिति को देखते हुए भरतपुर आरबीएम अस्पताल से दो यूनिट ब्लड मंगवाया। जिसे सीएचसी में मरीज को चढ़वाया गया। संरक्षक विनय अग्रवाल ने बताया कि परिषद की ओर से गत 14 जून को सीएचसी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदाताओं के सहयोग से 268 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया था। इसमें से अभी तक करीब 175 यूनिट ब्लड जरूरतमंदों को दिलाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आगामी 20 नवंबर को परिषद की ओर से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई है। जिसमें 1100 यूनिट ब्लड संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है। रक्तदान के प्रति ग्रामीण युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *