शास्त्रों के अनुसार वैशाख मास में प्यासे को जल पिलाने से समस्त पूर्वजों का कल्याण होता है: चांदमल सोमानी
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद शाखा ने आज, वैशाख शुक्ल एकादशी गुरुवार को को अपने सेवा प्रकल्प के अंतर्गत दो स्थाई जल मंदिरों का शुभारंभ किया। अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने बताया कि यह शुभ कार्य शास्त्री नगर, बड़ला चौराहा एवं कुड़ी वाले बाबा का मंदिर, अंबेडकर कॉलोनी में शाखा के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रांतीय संयोजक, संपर्क रजनीकांत आचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भीलवाड़ा के विभाग संघचालक चांदमल सोमानी थे। दोनों जल मंदिरों का शुभारंभ विधि विधान से गणपति एवं वरुण देवता की पूजा अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित थे। जनसमूह को संबोधित करते हुए चांदमल सोमानी ने सनातन संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार वैशाख मास में प्यासे को जल पिलाने से समस्त पूर्वजों का कल्याण होता है और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए परिषद के प्रयासों को मुक्त कंठ से सराहा और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर शास्त्री नगर, बड़ला चौराहा एवं अंबेडकर कॉलोनी के गणमान्य ग्रामीणों के साथ शाखा के सचिव केजी सोनी, पूर्व अध्यक्ष बालमुकुंद डाड, मनोज माहेश्वरी, डीपी अग्रवाल, सत्यनारायण ईनानी, जेसी नराणीवाल, भेरुलाल अजमेरा, गिरिराज गर्ग, हरगोविंद सोनी, शिल्पा गर्ग, उर्मिला सोनी एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। यह उल्लेखनीय है कि वर्तमान में स्वामी विवेकानंद शाखा द्वारा कुल सात जल मंदिर संचालित किए जा रहे हैं, जो ग्रीष्म ऋतु में राहगीरों और जरूरतमंदों को शीतल जल उपलब्ध करा रहे हैं।