शाहपुरा में भारत विकास परिषद ने कन्याओं का किया पूजन


शाहपुरा|भारत विकास परिषद शाखा शाहपुरा की ओर से नवरात्र की पूर्णाहुति पर आज रामकोठी में कन्या पूजन समारोह आयोजित किया परिवार द्वारा आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज के चातुर्मास के अवसर पर आचार्य श्री की आरती एवं पदवंदन कर पूजन किया गया। इस अवसर पर चातुर्मास के आयोजक बालू राम सोमानी कपासन वालों का परिषद द्वारा स्मृति चिन्ह एवं ओपर्णा ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।

नवरात्रि के पावन अवसर पर 70 कन्याओं का तिलक, भारत विकास परिषद की उत्तर पुस्तिकाएं, शैक्षिक किट, परिषद का कपड़े का थैला, बाल संस्कार साहित्य, वृक्षारोपण हेतु एक पौधा प्रत्येक को एक पौधा उपहार के रूप में एवं भोजन करवा कर, कन्या पूजन किया गया।

इस अवसर पर परिषद के 170 सदस्यों का सामूहिक भोजन रामनिवास धाम परिसर में किया गया|


यह भी पढ़ें :  केशव नगर विकास समिति के वार्षिक चुनाव सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now