कुशलगढ़| भारतीय जनता पार्टी मंडल डूंगरा छोटा ने स्थापना दिवस का कार्यक्रम शिव मंदिर परिसर डूंगरा छोटा में आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल भरपोड़ा, मुख्य अतिथि संत शांतिदास बैरागी और विशिष्ट अतिथि बलवन भाई खजा, धीरा भाई भगत रहे, सर्वप्रथम मनचासीन अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती पर माल्या अर्पण कर द्वीप प्रजनन कर कार्यक्रम की शुरुआत की संत शांतिदास ने राम नाम की धुन सुनाई समस्त कार्यकर्ताओं ने भी हल्की हल्की करतल ध्वनियों के साथ राम नाम की धुन को गुनगुनाया स्वागत भाषण में अध्यक्षता कर रहे बाबूलाल ने सभी का शब्द सुमन द्वारा स्वागत किया, मुख्य वक्ता के रूप में संजय पंचाल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हे , यह पार्टी न केवल चुनावों में सक्रीय होती हे बल्कि यह पार्टी 365 दिन काम करने वाली पार्टी हे, हमारे कार्यकर्ता हमेशा जनता के सुख दुख में सदैव खड़े रहते हैं, आप समस्त कार्यकर्ताओं से आहवान करता हूं पंचायती राज चुनाव में अभी से कमर कस लो, अपनी विचार धारा वाले पंच और सरपंच चुन कर लाना हे, हमारे जनजाति एरिया में कुकुरमुत्ता की तरह चुनावी दौर में समाज के नाम से कही पार्टियां खड़ी हो जाती है लेकिन उन्होंने कभी भी समाज का भला नहीं किया हम सब की गलती का नतीजा आपके सामने है ,बांसवाड़ा डूंगरपुर के सांसद जो समाज की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन वक्फ़ बोर्ड में समाज के विरुद्ध चलकर के उन्होंने अपना मत दिया, ऐसे वीधर्ममयो से सावधान होने का समय है ,पार्टी की रीती नीति ओर पार्टी का इतिहास बताया गया, कार्यक्रम को संबोधित शांतिदास बैरागी, धीरा भगत ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम में उपस्थित बाबूलाल मज़ा, विपुल गरासिया, उपाध्यक्ष नीतेष डामोर, मंत्री राजेश नाई, गलजी निनामा, वरिष्ठ नाथु सिंह कोठारी, बहादुर यादव, कमलेश यादव, धूलेश्वर डामोर, शीरीस कोठारी, अंकित, एवं मंडल के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे ,संचालन महामंत्री कमलेश पारगी आभार उपाध्यक्ष नीतेश डामोर ने किया।