कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना पर कड़ी कार्यवाही की मांग एवं मृतको को दी श्रद्धांजलि
कुशलगढ़| भारतीय जनता पार्टी सज्जनगढ़ की बैठक मण्डल अध्यक्ष रमणलाल गरासिया की अध्यक्षता, पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रताप पटेल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं जिला मंत्री लालसिंह वड़खिया, वरिष्ठ नेता दिलीप पटेल, पूर्व सरपंच एवं उपाध्यक्ष जगमाल गरासिया, बहादुर वड़खिया, हकरचंद भूरिया, मण्डल महामंत्री मयूर कलाल, नरसिंह निनामा के विशिष्ठ आतिथ्य मे कलाल समाज नोहरे मे आयोजित की गई। पूर्व मण्डल महामंत्री महेश कुमार ने कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की गई एवं मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने एवं ऐसे दुर्दाँत आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई। जिसके पश्चात भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर समरसता पर्व मनाया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुवे पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ने बाबा साहेब के जीवन परिचय के बारे में जानकारी दी। साथ ही बीएलए 2 प्रपत्र भरने के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं आगामी 2 दिवसों में समस्त बूथों की बैठक आयोजित कर कार्य पूर्ण कर आवेदन जमा करवाने की बात कही। मण्डल अध्यक्ष रमणलाल गरासिया ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला आईटी प्रभारी अरविन्द कलाल, प्रदीप भूरिया, लालसिंह निनामा, भरत भाई लबाना, चंदूलाल गायरी, कालूसिंह डिंडोर, कन्ना कटारा, दीपचंद चरपोटा, गिरीश कलाल, मनीष कलाल, नीलम गरासिया, विनोद गरासिया सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।