कुशलगढ़| भारतीय जनता पार्टी की बैठक भाजपा महामंत्री दीपसिंह वसुनिया के निवास स्थान पर आयोजित की गई जिसमे नव नियुक्त जिला अध्यक्ष पुंजीलाल गायरी का स्वागत सम्मान समारोह एव आगामी पंचायतीराज चुनाव को लेकर चर्चा की गई। जिसमे मंडल अध्यक्ष हिम्मत मेरावत जिला महामंत्री दीपसिंह वसुनिया। पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्यसिंह लबाना नवनियुक्त मंडल महामंत्री नवीन डांगर कमलेश पारगी मंडल उपाध्यक्ष बाबूलाल लबाना नितेश डामोर दिलीप सिंगाड़ा बहादुर बारिया मंडल मंत्री प्रताप दांतला कमलेश सुरावत हेमंत नायक कोषाध्यक्ष राजकमल चेयरमैन मंगलसिंह जी एव बलवंत जी हूकला भाई बिजिया भाई गिरवर भाई बदरू कमलेश रत्ना दुलेश्वर गगन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई संचालन मंडल महामंत्री कमलेश पारगी ने किया तथा आभार व्यक्त मंडल महामंत्री नवीन डांगर ने किया|